नक्सलबाड़ी : स्वामी विवेकानंद जी के तिथि पूजा का किया गया आयोजन, कंबल का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

गुरुवार को नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम की ओर से स्वामी विवेकानंद जी के तिथि पूजा का आयोजन किया गया . मौके पर आश्रम परिसर में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम के सदस्य वीरेन कर्मकार ने बताया कि नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम की ओर से आश्रम परिसर में स्वामी विवेकानंद जी के तिथि पूजा का आयोजन किया गया .






मौके पर आदिवासी समुदाय के लोगो के बीच 60 पीस कंबल और बच्चों के बीच 80 जोड़ें शर्ट व पेंट्स प्रदान किया गया . इस दौरान लोगों के ठंड से कंपकपाते जीवन को आश्रम के सदस्यों ने गर्म कपड़े प्रदान किया तो वहीं ठंड के इस मौसम में कंबलों से गर्म राहत पाने वाले लोगों और बच्चों ने इस मदद के लिए खुशी व्यक्त किया . इसके साथ ही लोगों के लिए मंदिर प्रांगण में प्रसाद के तहत खिचड़ी का आयोजन गया था. इस दिन समाजसेवी विजय अग्रवाल, नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम के कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन , सहायक सचिव भास्कर राय , वीरेन कर्मकार समेत अन्य उपस्थित थे.






नक्सलबाड़ी : स्वामी विवेकानंद जी के तिथि पूजा का किया गया आयोजन, कंबल का किया गया वितरण

error: Content is protected !!