बिहार :बेगूसराय पुलिस की बड़ी करवाई ,11 शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।हथियार भी बरामद 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


बेगूसराय /धनंजय सिंह 

जिले में बढ़ते अपराधिक वारदातो के बाद अब पुलिस महकमा पूरी तरह सख्त हो चुका है ।मालूम हो कि बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सदर अनुमंडल अंतर्गत घटने वाली लूट और हत्या सहित विभिन्न कांडों का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने कुल 11 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है ।






बेगूसराय एसपी श्री अवकाश कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार  अपराधियों के पास से पुलिस ने कुल 5 देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस , लूट की एक मोटर, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल , छह मोटरसाइकिल और 33 हजार रुपया बरामद किया है । एसपी श्री कुमार ने बताया कि  तीन फरवरी को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एफसीआई ओपी अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेलवे कॉलोनी बिहट के बरामदे पर हथियार से लैंस कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे है।

इसी सिलसिले में पुलिस की टीम ने चारो ओर से घेराबंदी करते हुए हथियार से लैस 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने लूट कांडों के कुल 4 मामलों का खुलासा किया है । इस संबंध में बेगूसराय के एसपी ने बताया कि 18 जनवरी को एफसीआई ओपी क्षेत्र के जलीलपुर टोला में बंधन बैंक कर्मचारियों से हथियार के बल पर करीब एक लाख रुपया एवं एक मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था ।






इन अपराधियों ने ही  25 जनवरी को बीरपुर थाना क्षेत्र के नोनपुर पुलिया के समीप एक अपाचे मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल लूट की घटना को भी अंजाम दिया था। एसपी श्री कुमार ने बताया कि इन्हीं अपराधियों के द्वारा 28 जनवरी को गढ़हरा ओपी क्षेत्र के ठकुरीचक के पास फाइनेंशियल कंपनी के कर्मी से 57 हजार हथियार के बल पर लूटने का काम किया था। वही 16 दिसंबर को इन्ही अपराधियों ने गढ़हरा ओपी क्षेत्र के बारो बांध के पास बंधन बैंक कर्मी से 76 हजार रुपया की लूट की घटना को भी अंजाम दिया था ।

इस प्रकार अपराधियो के निशानदेही पर एक अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार इन अपराधियों में कौशल कुमार, चंदन कुमार, राजेश उर्फ सनी कुमार ,आकाश कुमार बिट्टू कुमार और बाबू कुमार उर्फ कारी उर्फ चंद्रा को गिरफ्तार किया  ।  एसपी श्री कुमार ने बताया कि 27 जनवरी को नगर थाना क्षेत्र के दिनकर कला भवन से सटे जनरल स्टोर की दुकान के स्टाफ को गोली मारकर घायल करने के मामले में भी चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ।






एसपी श्री कुमार ने बताया कि इस गोलीकांड में छह माह पहले क्रिकेट खेलने के विवाद में गोली बारी की गई ।एसपी श्री कुमार ने बताया कि वही 1 जनवरी को नगर थाना क्षेत्र के बीएम अस्पताल रोड पोखरिया में साइकिल से जाने के क्रम में आरा मिल के पास कांड के बाद विकास कुमार मिश्रा को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया था इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया के रहनेवाले प्रेम कुमार राय को गिरफ्तार किया गया है ।मालूम हो कि सभी अपराधियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया जिन्हे आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।






बिहार :बेगूसराय पुलिस की बड़ी करवाई ,11 शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।हथियार भी बरामद 

error: Content is protected !!