किशनगंज :जल जीवन हरियाली दिवस का हुआ आयोजन ।अतिथियों को पौधा देकर किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

रमजान नदी का होगा जीर्णोद्धार -डीएम

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में अधिवेशन भवन,पटना में आयोजित जल-जीवन-हरियाली अभियान में जन भागीदारी से संबंधित परिचर्चा का सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थानीय रचना भवन,डीआरडीए में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश, विधायक इजहार उल हसन, इजहार अशर्फी,अंजार नईमी,अध्यक्ष नप किशनगंज,अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार,डीडीसी मनन राम,सिविल सर्जन,डीएफओ, जिला परिवहन पदाधिकारी,एसडीएम,डीसीएलआर, एएसडीएम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, कई समाजसेवी,जीविका दीदिया व कर्मी उपस्थित थे।

मालूम हो कि प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल- जीवन -हरियाली दिवस आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में इस वर्ष का आज पहला जल- जीवन -हरियाली दिवस का आयोजन डीआरडीए ,रचना भवन में किया गया।

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि पटना अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में जल- जीवन- हरियाली अभियान में जनभागीदारी विषय पर परिचर्चा की गई और पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर लोगों को अधिक से अधिक सजग और जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया।


इसी क्रम में जिलाधिकारी,किशनगंज, डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए,रचना भवन में जल जीवन हरियाली अभियान पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में सभी आगंतुक महानुभाव का स्वागत पौधा देकर किया गया।


कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता ब्रजेश कुमार,डीडीसी मननराम,डीएफओ,विधायक,किशनगंज,कोचाधामन,बहादुरगंज,समाजसेवी त्रिलोकी जैन ने परिचर्चा करते हुए अपने विचार रखें।सभी ने किशनगंज जिला के हरित आच्छादन के लिए दृढ़ संकल्प व्यक्त किया तथा जन जागृति से जल संचयन सुरक्षा,पौधारोपण में भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रण लिया।

परिचर्चा में डीएम ,डॉ आदित्य प्रकाश ने सरकार की अति महत्वपूर्ण,जनोपयोगी,महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली अभियान के पिछले वर्ष की उपलब्धि समेत आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी।
डीएम ने कहा कि 106 चिन्हित अतिक्रमित जल संरचना में 104 को मुक्त कराया जा चुका है। इसी प्रकार आहर, पइन, कुओं,तालाब ,नदी के जीर्णोद्धार की कार्रवाई लगातार विभिन्न विभाग के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष पौधारोपण में किशनगंज जिला ने लक्ष्य से ज्यादा कार्य किया है।

जल स्रोत सृजन,सोखता संरचना निर्माण,छत वर्षा जल संचयन,ऑर्गेनिक कृषि,टपकन कृषि को बढ़ावा देने हेतु जन जागरूकता लाकर कार्य कराए जा रहें है। टपकन कृषि में सूबे में किशनगंज जिला प्रथम स्थान पर है।

डीएम ने मनरेगा ,जीविका के कार्यों की सराहना करते हुए पुनः लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए लक्ष्य पाकर हरित आवरण का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी को संकल्प दिलवाया है।परिचर्चा के क्रम में डीएम ने रमजान नदी के जीर्णोद्धार ,ठाकुरगंज के कई तालाब के जीर्णोद्धार की योजना भी बताई।

किशनगंज :जल जीवन हरियाली दिवस का हुआ आयोजन ।अतिथियों को पौधा देकर किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!