किशनगंज/रणविजय
जिले के सीमावर्ती थाना जियापोखर के परिसर में जब पुलिस पदाधिकारी और कर्मीगण स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने में मशगूल थें तभी सोहेल उर्फ रामफल नामक युवक ने परिसर के किसी स्थान पर भूल वश तरीके से रखे एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया.
इस मामले की भनक जैसे ही थानाध्यक्ष को लगी वैसे ही थानाध्यक्ष बिकास कुमार ने थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए उक्त युवक की पहचान कर उसे उसके घर से हिरासत में लिया और उनके द्वारा थाना परिसर से गायब किये गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया.
मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में जियापोखर गांव निवासी युवक सोहेल उर्फ रामफल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है जिन्हें कल सुबह न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
Post Views: 210