स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सैनिक स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर मोतीबाग के प्रांगण में विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष शिशिर कुमार दास एवं सहसचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से झंडोतोलन किया।इस अवसर उत्तम मित्तल, अनिल कुमार अग्रवाल,कोषाध्यक्ष नाथून प्रसाद,तरुण कुमार, नगर संघचालक विजय दास, समिति सदस्य ममता कुमारी तथा मातृ भारती की सह संयोजिका रानी गुप्ता, प्राचार्य नागेंन्द्र कुमार तिवारी, उप प्राचार्य संतोष ठाकुर आदि ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

भैया बहनों ने संस्कृत, हिन्दी अंग्रेजी एवं इंग्लिश में भाषण प्रस्तुत किया। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का भी भव्य आयोजन हुआ। नन्हे मुन्ने बालक बालिकाएं कृष्ण के रूप में मंच की शोभा बढ़ा रहे थे। कृष्ण भक्ति पर भावनृत्य ने सबका मान मोह लिया। रंगमंचीय कार्यक्रमों की प्रस्तुति इतनी अच्छी थी की सम्पूर्ण विद्यालय परिसर में भीड़ ही भीड़ दिख रही थी।

तालियों की गर्जना भारत माता की जय के नारे से परिसर गूंज रहा था। संगीताचार्य बिजय शंकर शर्मा सहायिका नन्दनी बसाक ने सम्पूर्ण तैयारी कराई थी। घोष दल का प्रदर्शन ज़िला केंद्र से लेकर विद्यालय तक बहुत ही सराहनीय रहा। सक्षम शौर्य आचार्य ने घोष दल के भैया बहनों को बहुत ही अच्छे ढंग से मार्ग दर्शन किया था।इस अवसर पर रामबालक प्रसाद, नीति सिंह, प्रिया प्रसाद उजाला कुमारी ,संजुक्ता चंद ,रिंकीकुमारी, मिल्कीदास, अंजू महतो, विजय कुमार दास, पिन्टू मंडल,मधुरेंद्र झा, शिवचंद्र झा, रमेश चंद तिवारी सक्षम शौर्य आदि सभी आचार्यों की उपस्थिति रही।