किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में कर्बला के शहीदों की याद में जिले भर में चेहल्लुम मनाया गया। मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत के 40 वे दिन ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों तक सैकड़ों लोगों द्वारा शुक्रवार को अखाड़ा जुलूस निकाला गया है।
मुस्लिम समुदाय के घरों में कुरान ख्वानी की गई और अकीकत मंदो द्वारा इबादत और मातम किया गया है।शहरी क्षेत्र में अलग अलग मोहर्रम कमेटियों के द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया ।

ताजिया जुलूस में शामिल युवाओं द्वारा लाठी खेल का करतब दिखाया गया।
इस दौरान लोगों ने अमन की राह पर चलने की बात कही। मुस्लिम समुदाय के जानकारों ने कहा कि इमाम हुसैन की शहादत सिर्फ मुसलमान समुदाय के लिए नहीं बल्कि पूरी इंसानियत के लिए थी।चेहल्लुम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन ने चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।
जन्माष्टमी का भी पर्व मनाया जाने वाला है जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रही है ।पुलिस प्रशासन के द्वारा कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी तरह का उपद्रव नहीं हो ।

नगर क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और महिला पुरुष बल के जवान तैनात दिखे।अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित अन्य पुलिस अधिकारी जुलूस के आगे आगे चल रहे थे।ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक पुलिस की टीम लगातार गश्ती कर रही है। साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस की लगातार पैनी नजर बनी हुई है।