स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण वातावरण में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी सह रेड क्रॉस अध्यक्ष विशाल राज ने की, जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिसमें सभी उपस्थितजन शामिल हुए। समारोह में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. इच्छित भारत, वाइस चेयरमैन शंकर लाल माहेश्वरी, सचिव मिक्की साहा, बुलंद अख्तर हाशमी, धनंजय जायसवाल एवं अजय गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने देश की आजादी में योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। रेड क्रॉस द्वारा समाजसेवा, आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की गई।