जोगबनी से कंटेनर लेकर नेपाल हुई रवाना
जोगबनी/अरुण कुमार
भारत की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में अब पुरुषों से पीछे नहीं है।महिलाएं हर दिन अपनी सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
उसी क्रम में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित आईसीपी जोगबनी दिनांक 11 अगस्त 2025 को ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना, जब एक महिला ट्रक चालक निर्यात कंटेनर लेकर यहाँ पहुँचीं। ट्रक संख्या NL01G4344 को कोलकाता से जोगबनी तक सफलतापूर्वक ड्राइव करने के बाद पहुँची और सभी कस्टम औपचारिकताएँ पूरी कर वह विराटनगर, नेपाल की ओर प्रस्थान कर गयी।
महिला चालक रूबिया बेगम, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बज-बज क्षेत्र की निवासी हैं। आईसीपी प्रबंधक रत्नाकर यादव ने उनका भव्य स्वागत करते हुए उन्हें बुके और अंगवस्त्र भेंट किया। इस मौके पर उपस्थित हितधारकों, कर्मचारियों और चालक समुदाय ने भी तालियों और उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया।
श्री यादव ने कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। यह उपलब्धि आईसीपी जोगबनी की उस सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत महिलाओं को सशक्त बनाने और पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान क्षेत्रों—विशेषकर परिवहन और अंतरराष्ट्रीय निर्यात—में समान अवसर प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।”
आईसीपी जोगबनी में महिला कर्मियों के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी सुश्री बेगम को दी गई, और उन्हें आश्वस्त किया गया कि वह इनका पूरा लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने इन व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और आईसीपी प्रबंधन का आभार जताया।
ज्ञात हो कि भारत-नेपाल के बीच एक अहम व्यापारिक मार्ग के रूप में, आईसीपी जोगबनी द्वारा प्रतिदिन भारी मात्रा में आयत-निर्यात किया जाता है । पहली महिला निर्यात वाहन चालक का आगमन न केवल परिवहन क्षेत्र में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार से जुड़े अन्य क्षेत्रों में भी अधिकाधिक महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करेगा।