किशनगंज में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़: कार और शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एक फायरिंग करते हुए फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज के कोचाधामन थाना की पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हुआ है।मिली जानकारी के मुताबिक नया टोला कुशपारा गांव के पास पुलिस ने तस्करों की घेराबंदी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर को कार और शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कारवाई रविवार रात करीब 10 से 11 बजे की है।

थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के चरघरिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी तेज कर दी थी। पुलिस को देखकर शराब तस्कर कार लेकर भागने का प्रयास करने लगे।

पुलिस ने जब कार का पीछा किया और पुलिस के द्वारा कुशपारा गांव के पास तस्करो को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। इसी दौरान एक तस्कर ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी है।

पकड़े गए तस्कर का नाम जितेंद्र शाह है। वह सुपौल जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने शराब से भरी एक कार को भी जब्त कर लिया है। वही 201 लीटर शराब जब्त की गई है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने भी मामले की पुष्टि की है।उन्होंने कहा कि जल्द ही फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Leave a comment

किशनगंज में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़: कार और शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एक फायरिंग करते हुए फरार

error: Content is protected !!