फारबिसगंज में दिनदहाड़े बाइक चोरी, पीड़ित ने थाने में दी लिखित शिकायत.

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज के नेताजी मार्केट, सुभाष चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने सोमवार की दोपहर दिनदहाड़े एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। घटना के संबंध में राय टोला पलासी, वार्ड संख्या 05, थाना नरपतगंज, जिला अररिया निवासी अजय कुमार राय (उम्र 32 वर्ष, पिता बिमल राय) ने फारबिसगंज थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।


पीड़ित ने बताया कि 11 अगस्त 2025 को करीब 2:30 बजे दिन में वे बैंक ऑफ इंडिया, नेताजी मार्केट में आवश्यक कार्य से आए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल संख्या BR38K1310, मॉडल सुपर स्प्लेंडर, रंग RBK, चेसिस नंबर MBLJA05EMF9J22615, इंजन नंबर JA05ECF9J20973 बैंक के सामने खड़ी की थी। बैंक का काम निपटाकर लौटने पर मोटरसाइकिल गायब मिली। आसपास खोजबीन करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला।
अजय कुमार राय ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।

उन्होंने थानाध्यक्ष से अज्ञात चोर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।फारबिसगंज में पिछले कुछ दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है.लोगों का कहना है कि पुलिस की नियमित रूप से गश्त नहीं होने के कारण चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. पिछले दिनों प्रखंड मुख्यालय से एक कर्मी की मोटरसाइकिल चोरी हो गई. सोमवार को एक प्राइवेट शिक्षक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई.


ऐसे में लोगों ने दिन और रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है. नगर परिषद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन इस सब के बावजूद मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को कमी नहीं देखी जा रही है.

इस संबंध में फारबिसगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शहरी क्षेत्रों में पुलिस गस्त बढाई गई है।

Leave a comment

फारबिसगंज में दिनदहाड़े बाइक चोरी, पीड़ित ने थाने में दी लिखित शिकायत.

error: Content is protected !!