मनरेगा और खाद्यान्न योजना में जमकर हो रही है लुट:नाजिम अहमद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव सह जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि नाजिम अहमद ने पत्रकार वार्ता कर मनरेगा योजना में धांधली का आरोप लगाया है ।उन्होंने कहा कि कागजों में लाखों का काम दर्शाया जाता है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है जिसके जांच की वो मांग करते है । नाजिम अहमद ने कहा कि वो पदाधिकारियों से मांग करते है कि जिले में चल रही मनरेगा योजना की जमीन पर जांच करे और दोषियों के खिलाफ कारवाई हो।

श्री अहमद ने कहा कि बड़े पैमाने पर योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है। वही उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा भी गरीब और भोले भाले ग्रामीणों को लुटा जा रहा है। उन्होंने जनवितरण प्रणाली दुकानदारों पर लाभुकों को कम अनाज देने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बहादुरगंज की मिलीभगत से यह सारा खेल चल रहा है।वही जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने भी आंगनबाड़ी सहित अन्य योजनाओं में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

[the_ad id="71031"]

मनरेगा और खाद्यान्न योजना में जमकर हो रही है लुट:नाजिम अहमद

error: Content is protected !!