निशांत/बहादुरगंज /किशनगंज
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहिया कंदर वार्ड 11 में शुक्रवार के दिन संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजकर कार्रवाही में जुट गई है।मृतिका की पहचान मोहसीन बेगम उम्र करीब 40 वर्ष पति मो राशिद आलम लोहिया कानदर निवासी के रुप में हुई है।
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए मृतका के चेचेरे भाई ने पुलिस के समक्ष बताया कि उनकी चचेरी बहन मोहसिना बेगम की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व लोहिया कांदर निवासी राशिद आलम के साथ हुई थी। जहां शादी के बाद से ही राशिद आलम एवं उनकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद हो रहा था जिसको लेकर कई बार आपसे पंचायती भी की गई थी।
वहीं इसी क्रम में शुक्रवार के दिन उनकी चचेरी बहन की फंदे से लटका मिलने की सूचना परिजनों को मिली। जहां परिजनों ने पुलिस के समक्ष पति के द्वारा गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम देकर आत्महत्या में परिवर्तित करने का आरोप लगाया है।

संदर्भ में थाना अध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा सबको पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया है। वहीं परिजनों के द्वारा घटना को लेकर लिखित शिकायत दी जा रही है, जिसके आधार पर कांड दर्ज करते हुए अग्रतर कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जाएगी।