राजद ने किया पार्टी संगठन का पुनर्गठन, मुश्ताक अहमद दोबारा चुने गए प्रखंड अध्यक्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के कठामठा पंचायत के विधायक हाजी इजहार असफी के आवास कठामठा में राजद की ओर से बैठक आयोजित कर संगठन का पुनर्गठन किया गया। पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी खालिद अनवर के देखरेख में पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद दोबारा राजद प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन चुने गए। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के‌ पंचायत अध्यक्षों का चुनाव कर सभी को मनोनयन पत्र प्रदान किया गया।

इस दौरान नव मनोनित प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्षों को विधायक हाजी इजहार असफी एवं पार्टी के अन्य नेताओं के द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि हम आशा करते हैं कि प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष गण पार्टी हित के लिए समर्पित रहेंगे।

बैठक में पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी खालिद अनवर,सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अरुण यादव,कोचाधामन प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह राजद युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नन्हें मुश्ताक, सहायक प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी इंजीनियर फरहान अख्तर,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पूर्णियां के जिला अध्यक्ष आफताब आलम, विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी,प्रवेज आलम,सायम प्रवेज, जहांगीर आलम, शाहनवाज हैदर समेत बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

राजद ने किया पार्टी संगठन का पुनर्गठन, मुश्ताक अहमद दोबारा चुने गए प्रखंड अध्यक्ष

error: Content is protected !!