भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्ती: दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर सख्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित फतेहपुर के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 12वीं बटालियन और नेपाल की एपीएफ (आर्म्ड पुलिस फोर्स) ने संयुक्त रूप से सीमा सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग अभियान चलाया। इस दौरान दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा क्षेत्र के ग्रामीणों को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ जागरूक किया और उनसे अपील की कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत एसएसबी या स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित करें।


बीओपी फतेहपुर के सहायक कमांडेंट आयुष दीघच ने जानकारी देते हुए कहा, “हमारे जवान 24 घंटे बॉर्डर पर मुस्तैद रहते हैं। लगातार गश्ती और पेट्रोलिंग के माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाती है। बॉर्डर पार करने वाले हर व्यक्ति की जांच और तलाशी की जाती है। हमारी कोशिश है कि परिंदा भी पर न मार सके।”


उधर, नेपाल के डीएसपी सुमन थापा ने कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी समन्वय बनाए रखने के लिए बैठक आयोजित की गई, जिसके बाद संयुक्त पेट्रोलिंग की गई। उन्होंने कहा, “खुले बॉर्डर की विशेष परिस्थिति को देखते हुए नेपाल और भारत के सुरक्षा बल मिलकर सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा और समन्वय बनाए रखने के लिए तत्पर हैं।”

संयुक्त गश्ती अभियान का उद्देश्य दोनों देशों की जनता को यह विश्वास दिलाना था कि सीमा पर किसी भी तरह की अवैध या राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पहल से न केवल स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, बल्कि सीमा पर आपसी सहयोग और विश्वास का माहौल भी बना है।

[the_ad id="71031"]

भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्ती: दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर सख्ती

error: Content is protected !!