संस्कृति ज्ञान परीक्षा का प्रमाण पत्र बच्चो को किया गया प्रदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

गायत्री परिवार ट्रस्ट के तत्वावधान में बुधवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम के तहत बच्चों के बीच प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । विगत वर्ष 2024 मे जिले के कई विद्यालयों मे कक्षा छह से दशम तक छात्र व छात्राओं के बीच भारतीय ज्ञान परीक्षा के तहत प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था ।

जिसमें सेकड़ो बच्चें इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए । जिसका प्रमाण पत्र शान्तिकुन्ज हरिद्वार से जारी किया गया । उक्त प्रमाण पत्र को छात्रो के बीच प्रदान किया गया । इस अवसर पर आंदोलन प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि भारतीय संस्कृति जिसे देव संस्कृति कहा गया है । इस संस्कृति के मुल सिद्धांत को अपनाने से व्यक्ति का चिन्तन,चरित्र एवं व्यवहार इतना परिष्कृत होता जाता है ।

जिसका व्यापक ज्ञान आज के शिक्षा से जोड़कर बच्चों के अंदर कमी को पुरा करने के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के माध्यम से बच्चो के अन्दर नैतिक एवं मानवीय ज्ञान बढाने हेतु विगत कई वर्षों से कार्य कर रही है । इससे बच्चों में राष्ट्र व भारतीय संस्कृति के प्रति उनका आत्म ज्ञान और सम्मान बढ़े ।

आयोजक के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन ठाकुरगंज प्रखण्ड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पांचगांछी में किया गया । जहां बच्चो के बीच जीवन निर्माण की उपयोगी बातें रखी गईं । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बहादुरगंज प्रखण्ड के भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी अनिल कुमार सिन्हा जिला आन्दोलन प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा के साथ कई कार्यकर्ता एवं विधालय के सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

[the_ad id="71031"]

संस्कृति ज्ञान परीक्षा का प्रमाण पत्र बच्चो को किया गया प्रदान

error: Content is protected !!