संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज शहर के रूईधासा में स्थित निजी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों के साथ मारपीट और समय पर भोजन नहीं दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।पूरा मामला शनिवार का है जहां नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती बच्चो के अभिभावक केंद्र पर पहुंचे और जम कर हंगामा किया। अभिभावकों के द्वारा संचालकों पर कई गंभीर आरोप लगाया गया है।

अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए केंद्र में भर्ती करवाया था लेकिन यहां इसके उलट हो रहा है। एक अभिभावक ने कहा कि बच्चों को केंद्र में नंगा नहलावाया जाता है साथ ही भोजन भी सही से नहीं दिया जाता है। वही अभिभावकों ने केंद्र संचालक पर बच्चो के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया है। अभिभावक ने कहा कि बच्चों को टॉर्चर किया जाता है ।
गौरतलब हो कि शहर के रूईधासा में हेल्प एंड होप संस्था बीते दो वर्षों से संचालित है जहां दर्जनों बच्चे भर्ती है। सूत्रों की माने तो संस्था के द्वारा किशनगंज नगर परिषद या फिर स्वास्थ्य विभाग से कोई निबंधन भी नहीं करवाया गया है। अभिभावकों द्वारा कहा गया कि बच्चों से बात भी नहीं करने दिया जाता है और न ही मिलने दिया जाता है ।
वही संस्था में मौजूद इंद्रनील दास से जब बात की गई तो वो कहते हैं कि वो खुद नंगे नहाते है इसमें कहा गलती है ।उन्होंने कहा कि संस्था का हेड ऑफिस मालदा में है और नियम के अनुसार 45 दिनों तक किसी को मिलने नहीं दिया जाता ।जरूरत है ऐसी संस्थाओं की जांच किए जाने की ताकि सच्चाई का खुलासा हो सके और दोषी पाए जाने पर सख्त कारवाई हो।।