डेस्क: हरियाणा के पानीपत में किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत कैरी बीरपुर निवासी फिरदौस आलम पिता जमालुद्दीन की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।सात महीने पहले हुई थी शादी। पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि स्थानीय निवासी शिशु लाला ने सिर पर वार कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। वही घायल अवस्था में स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन रोहतक स्थित PGI में इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई।
श्री आलम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने थाना सहित अन्य लोगों से फोन पर बात किया जिसके बाद थाना में कांड संख्या 288/25 दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत किशनगंज लाया जा रहा है ।
श्री आलम ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है और सरकार से वो मांग करते हैं कि दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जा।उन्होंने कहा कि दाढ़ी टोपी देख कर इस तरह से जघन्य कृत को अंजाम दिया जाना काफी दुखद है और वो हरियाणा सरकार एवं बिहार सरकार से यह मांग करते हैं कि UAPA के तहत कारवाई की जाए।
