अररिया के रानीगंज में आपसी विवाद में चली गोली,युवक घायल,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार में अपराधियों का मनोबल पूरी तरह बढ़ चुका है।अपराधियों के अंदर कानून का भय समाप्त हो गया है। ताजा मामला अररिया जिले के रानीगंज का है जहां आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा पंचायत की है । जहा आपसी विवाद के दौरान हुए मामूली कहासुनी में वार्ड संख्या 06 के निवासी रंजन यादव (उम्र 45 वर्ष), पिता स्वर्गीय महरगी यादव को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।मामले की जानकारी मिलते ही रानीगंज थाना अध्यक्ष रविरंजन सिंह के नेतृत्व में दारोगा चन्दन कुमार, प्रेम कुमार मालाकार सहित पुलिस बल त्वरित कार्रवाई करते हुए बेलसरा गांव पहुंचे।

घायल रंजन यादव को पुलिस वाहन से रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया।अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजू कुमार ने प्राथमिक उपचार किया।डॉ. कुमार ने बताया कि रंजन यादव को गोली दाईं आंख के नीचे लगी है और उनकी स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

बेहतर इलाज हेतु प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तुरंत अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गांव में कैम्प कर रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और पूरे घटनाक्रम की गहनता से छानबीन की जा रही है।इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Leave a comment

अररिया के रानीगंज में आपसी विवाद में चली गोली,युवक घायल,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!