आम आदमी पार्टी की बैठक आयोजित,आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार

आम आदमी पार्टी किशनगंज जिला इकाई की ओर से पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत में एक बैठक का आयोजन किया गया। किशनगंज विधानसभा प्रभारी अशहर आलम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।


बैठक में किशनगंज जिला आम आदमी पार्टी प्रदेश की ओर से बिहार मे भी “केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा” आगामी 02 जून 2025 को किशनगंज में रखी गई है,उसी के संबंध में आज तैयारी बैठक का आयोजन पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत में किया गया।जिसमें जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मोहम्मद शकील ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव बिहार में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। कार्यकर्ताओं से कहा संगठन विधानसभा एवं प्रखंड पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक संगठन बिस्तर करनी होगी। विधानसभा प्रभारी एवं प्रखंड प्रभारी नियुक्ति पर चर्चा।
आगामी 2 जून 2025 को बिहार में भी केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा कार्यक्रम मे सामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव, प्रदेश माहसाचिव केशव किशोर प्रसाद, प्रदेश संगठन मंत्री गणेश दत्त पाठक, प्रदेश पर्यवेक्षक एम रहमान भाई,प्रदेश सचिव कुनाल किशोर,अन्य प्रदेश पददाधिकारी सामिल होंगे, कार्यक्रम का स्थान डेरामारी से मस्तान चौक होते हुए लहरा चौक पश्चिम पाली चुरी पट्टी गांधी चौक अस्पताल रोड होते हुए बस अड्डा होते अम्बेटकर भवन तक समापन।
बैठक मे जिला प्रभारी मो0 शकील, किशनगंज विधानसभा प्रभारी अशहर आलम,सरपंच आसिफ अंसारी,ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी नौशाद आलम, कोचाधामन विधानसभा प्रभारी शकील आलम, ताहा मंजर जिला प्रवक्ता, निसार अहमद, नाजिम रजा, अधिवक्ता जिला अध्यक्ष बिपिन कुमार यादव, जिला सचिव सबील सिद्दीकी उर्फ बबलू, अब्दुल रज्जाक, अब्दुल हलीम, मो0 अजीज, जकी अनवर, सोहेल आलम, नौशाद आलम, मो0 मुस्तफा, शाहनवाज हुसैन, मो0 इज़हार आलम,अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

आम आदमी पार्टी की बैठक आयोजित,आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

error: Content is protected !!