संवाददाता/किशनगंज
जिले के किशनगंज थानाक्षेत्र के दिलावरगंज में डकैती की घटना में शामिल कई वर्षों से फरार चल रहे अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले के किशनगंज थानाक्षेत्र में दिनांक-13.07.15 को दिलावरगंज में श्यामनंद ठाकुर के घर पर अज्ञात अभियुक्तों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर सोने चाँदी कि कीमती जेबरात एवं दस लाख रुपए कैश डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में किशनगंज थाना कांड संख्या-268/15 दिनांक-13.07.15 धारा-395 भा०द०वि० दर्ज किया गया था।
अनुसंधान के कम में घटना में शामिल 08 अप्राथमिकी अभियुक्तों आलम पिता स्व० अब्दुल खालिक सा०-गोरी पश्यिम वाली दयाबारी , मोफिजुल्ल हक पिता-अब्दुल मजीद सा०-मालीन गाँव, मोनीरूल शेख उर्फ मोनी पिता अलाउद्दीन शेख सा०-पश्चिम बलदिया बासा सभी थाना-ग्वालपोखर जिला-उतर दिनाजपुर (प०बं०)मनीरूल हक उर्फ मिनारूल हक उर्फ मंजर पिता मो० अफान अली सा०-बलुआ डांगी थाना-दिघलबैंक जिला-किशनगंज आलमगीर पिता-सोहराब अली साकिन-पलासगाछी खटी टोला ,आलीमगीर शेख पिता-अब्दुल जब्बार सा०-पियापुर, प्रेमपुर खटीटोला दोनो थाना-राधानगर साहेबगंज (झारखंड) मो० जमीन अक्तर पिता-अतहर शेख अजी उर्फ आलम अली सा०-थानापाड़ा थाना-पाकुड़ जिला-पाकुड़,मो० इनामुल शेख पिता-यासिन सा०-सिलिया थाना-ग्वालपोखर जिला-उतर दिनाजपुर पर सत्य पाया गया है। जिसमे से पॉच अप्राथिमिकी अभियुक्तों को पूर्व में जेल भेज दिया गया है ।
इस घटना में शामिल शेष तीन अभियुक्त आलीमगीर शेख पिता-अब्दुल जब्बार सा०-पियापुर, प्रेमपुर खटीटोला दोनो थाना-राधानगर साहेबगंज (झारखंड) आलमगीर पिता-सोहराब अली साकिन-पलासगाछी खटी टोला 03. मो० जमीन अक्तर पिता-अतहर शेख अजी उर्फ आलम अली सा०-थानापाड़ा थाना-पाकुड़ जिला-पाकुड़ कई वर्षों से फरार चल रहे थे।
अनुसंधान के कम में अग्रिम कार्रवाई करते हुये आलमगीर शेख उम्र 48 वर्ष पिता-अब्दुल जब्बार सा०-प्लास गाछी पियापुर उधबा थाना-राधानगर जिला साहेबगंज को को राधानगर थाना जिला-साहेबगंज झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को किशनगंज थाना लाकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।