बिहार के बच्चों के लिए “निपुण बाल मंच” जैसी ई पत्रिका का मार्गदर्शन एवं प्रेरणा देने का कार्य कर रहीं है मृदुला। बिहार दिवस के अवसर पर बिहार के बच्चों के लिए विमोचित हुई पत्रिका का दूसरा अंक भी निकल चुका है। इस पत्रिका को बिहार के बच्चे बहुत पसंद कर रहें हैं। बिहार के सभी जिलों के बच्चे इस पत्रिका में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। प्राथमिक कक्षाओं को ध्यान में रख कर बनाई गई यह पहली पत्रिका है जिसे बिहार के बच्चे पा कर हर्षित हैं।

बताते चले कि इस पत्रिका को लाने का श्रेय मृदुला कुमारी को जाता है। इन्होंने सोचा कि बिहार के बच्चों के लिए कुछ ऐसा रोचक हो कि खेल – खेल में बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यानात्मक ज्ञान बच्चों को मिले। इस बाल पत्रिका में बच्चे ना केवल कविता,कहानियां पढ़ रहे है बल्कि लिख भी रहें है। प्राथमिक कक्षाओं के बच्चे साहित्य सृजन कर रहें हैं। खेल-खेल में गणित सीख रहें हैं। गणितीय पहेलियां सुलझा रहें है एक से बढ़ कर एक पेंटिंग्स बना रहे है।

इस पत्रिका को ले कर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है। गौरतलब है कि इस पत्रिका का संपादन किशनगंज की शिक्षिका निधि चौधरी कर रहीं है और पाठशोधक का कार्य अरवल के शिक्षक विनोद उपाध्याय कर रहें हैं। इस सम्पादक मंडली की टीम को चयन करने का श्रेय भी मृदुला कुमारी को जाता है। बहरहाल तमाम बिहार के स्कूली बच्चों एवं सम्बंधित शिक्षकों ने इस पुनीत कार्य के लिए मृदुला कुमारी को धन्यवाद दिया है।