BurningTrain:गायसल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंजन में लगी आग,यात्रियों में मची अफरा तफरी,

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे दमकल कर्मी

रिपोर्ट : प्रतिनिधि

किशनगंज कटिहार रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गायसल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सिलीगुड़ी राधिकापुर डेमू पैसेंजर ट्रेन संख्या 75720 के इंजन के पिछले कोच गार्ड ब्रेक में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन किशनगंज आ रही थी। वही गायसल स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों ने ट्रेन से धुआं उठाता देखा जिसके बाद इसकी सूचना दी गई।,आग लगने की सूचना मिलते ही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

हालांकि,राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं,और इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। आग की लपटों और धुएं के कारण स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति बन गई, लेकिन रेलवे प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया ।

आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है,और रेलवे प्रशासन द्वारा इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार,तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है,लेकिन इसकी पुष्टि के लिए जांच पूरी होने का इंतजार है। गौरतलब हो कि गायसल रेलवे स्टेशन,जो कटिहार रेल डिवीजन का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, किशनगंज और कटिहार के बीच एक व्यस्त मार्ग पर स्थित है।

इस मार्ग पर प्रतिदिन कई पैसेंजर और मालगाड़ियां संचालित होती हैं, जिससे इस घटना का रेल सेवाओं पर असर पड़ने की संभावना है। आग लगने के बाद स्टेशन पर कुछ समय के लिए ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

यात्रियों ने बताया कि आग की लपटें देखकर स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी,लेकिन रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस की तत्परता से स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं,और आग को पूरी तरह बुझाने के प्रयास जारी हैं

Leave a comment

BurningTrain:गायसल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंजन में लगी आग,यात्रियों में मची अफरा तफरी,

error: Content is protected !!