किशनगंज/इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत एम आई एम विधायक कमरुल होदा ने लगभग 2 करोड़ 26 लाख की लागत से प्रखण्ड क्षेत्र के अलग अलग तीन पंचायतों में तीन सड़क निर्माण हेतु शिलान्यास किया।
सभी शिलान्यास स्थानों पर दर्जनों ग्रामीण व पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। जिसमें दामलबाड़ी पंचायत में मुख्मंत्री विकास योजना के तहत धुलाबाड़ी से डूमरमनी पी सी सी निर्माण कार्य जहांगीरपुर पंचायत में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत डोहाबाड़ी ईदगाह से आसीफ के घर जानेवाली सड़क में पी सी सी निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल हैं ।
इसी तरह पनासी पंचायत के अंतर्गत मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत झीलबस्ती फारुक के गांव होते हुए बंगाल बोडर्र जाने वाली सड़क में पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।वही जिला सचिव गुलाम मुक्तदा, जिला युवा सचिव तारिक अनवर, प्रखंड महासचिव हाफिज इस्तियाक ने लोगों को को संबोधित भी किया।
इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि मास्टर ईलयास दामलबाड़ी पंचायत के मुखिया कमालुद्दीन, सरपंच ईमामुद्दीन ,डा.समसाद, मास्टर मुशर्रफ, मसलेहुद्दीन वार्ड सद्स्य प्रतिनिधि, मेम्बर सज्जाद, डा.नजमुल होदा,अब्दुर आलमगीर, मो. असलम, आफाक आदिल, जुबेर आलम, तौहीद आदि मौजूद थे।