ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क भी किया गया लॉन्च
देश/डेस्क
प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार को 9 हाईवे प्रोजेक्ट की सौगात दी है ।पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन हाई वे प्रोजेक्ट्स शिलान्यास किया है ।
मालूम हो कि गांधी सेतू के समानांतर नए 4 लेन पुल के साथ साथ कोसी नदी पर नये 4 लेन पुल का निर्माण एवं विक्रमशीला के समानांतर 4 लेन पुल का निर्माण और बख्तियारनुर-रजौली 4 लेन सड़क का निर्माण ,आरा-परारिया 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य का शुभारंभ पीएम के द्वारा किया गया है ।
इस मौके पर पीएम ने कहा कि आज बिहार की विकास यात्रा का एक और अहम दिन है।
अब से कुछ देर पहले बिहार में कनेक्टिविटी को बढ़ाने वाली 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।
इन परियोजनाओं में हाइवे को 4 लेन और 6 लेन का बनाने और नदियों पर 3 बड़े पुलों के निर्माण का काम शामिल है । उन्होंने कहा कि
इतिहास साक्षी है कि दुनियाभर में उसी देश ने सबसे तेज़ तरक्की की है, जिसने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर पर गंभीरता से निवेश किया है।
लेकिन भारत में दशकों तक ऐसा रहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े और व्यापक बदलाव लाने वाले प्रोजेक्ट्स पर उतना ध्यान नहीं दिया गया ।ये अटल जी की सरकार थी सबसे पहले जिसने इंफ्रास्ट्रक्चर को राजनीति का, विकास की योजनाओं का प्रमुख आधार बनाया था ।
पढ़िए पीएम द्वारा कही गई बातों को विंदुवार
इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर अब जिस स्केल पर काम हो रहा है, जिस स्पीड पर काम हो रहा है, वो अभूतपूर्व है।
2014 से पहले की तुलना में आज हर रोज़ दोगुनी से भी तेज़ गति से हाइवे बनाए जा रहे हैं: PM @narendramodi
बिहार की कनेक्टिविटी में सबसे बड़ी बाधा बड़ी नदियों के चलते रही है।
यही कारण है कि जब पीएम पैकेज की घोषणा हो रही थी तो पुलों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया था।
पीएम पैकेज के तहत गंगाजी के ऊपर कुल 17 पुल बनाए जा रहे हैं, जिसमें से अधिकतर पूरे हो चुके हैं: PM @narendramodi
बिहार की लाइफलाइन के रूप में मशहूर महात्मा गांधी सेतु आज नए रंगरूप में सेवाएं दे रहा है।
लेकिन बढ़ती आबादी और भविष्य की ज़रूरतों को देखते हुए, अब महात्मा गांधी सेतु के समानांतर चार लेन का एक नया पुल बनाया जा रहा है।
नए पुल के साथ 8-लेन का ‘पहुंच पथ’ भी होगा: PM @narendramodi
पहले सड़कों का, हाईवे का रेल नेटवर्क से कोई वास्ता नहीं रहता था, रेल का पोर्ट से और पोर्ट का एयरपोर्ट से भी कम ही नाता रहता था।
21वीं सदी का भारत, 21वीं सदी का बिहार, अब इन सारी पुरानी कमियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है: @narendramodi
यानि सोच ये है कि यातायात का एक साधन, दूसरे साधन को सपोर्ट करे।
इससे Logistics को लेकर भारत में जो समस्याएं रही हैं, वो भी बहुत हद तक दूर हो जाएंगी: PM @narendramodi
आज देश में Multimodal Connectivity पर बल दिया जा रहा है।
अब हाईवे इस तरह बन रहे हैं कि वो रेल रूट को, एयर रूट को सपोर्ट करें।
रेल रूट इस तरह बन रहे हैं कि वो पोर्ट से इंटर-कनेक्टेड हों: PM @narendramodi
कल देश की संसद ने, देश के किसानों को नए अधिकार देने वाले बहुत ही ऐतिहासिक कानूनों को पारित किया है।
मैं देश के लोगों को, देश के किसानों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
ये सुधार 21वीं सदी के भारत की जरूरत हैं: PM @narendramodi
इसलिए, इस व्यवस्था में बदलाव करना आवश्यक था और ये बदलाव हमारी सरकार ने करके दिखाया है: PM @narendramodi
हमारे देश में अब तक उपज बिक्री की जो व्यवस्था चली आ रही थी, जो कानून थे, उसने किसानों के हाथ-पांव बांधे हुए थे।
इन कानूनों की आड़ में देश में ऐसे ताकतवर गिरोह पैदा हो गए थे जो किसानों की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे।
आखिर ये कब तक चलता रहता: PM @narendramodi
किसानों को मिली इस आजादी के कई लाभ दिखाई देने शुरू भी हो गए हैं।
ऐसे प्रदेश जहां पर आलू बहुत होता है, वहां से रिपोर्ट्स हैं कि जून-जुलाई के दौरान थोक खरीदारों ने किसानों को अधिक भाव देकर सीधे कोल्ड स्टोरेज से ही आलू खरीद लिया है: PM @narendramodi
मध्य प्रदेश, यूपी, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में दालें बहुत होती हैं। इन राज्यों में पिछले साल की तुलना में 15 से 25 प्रतिशत तक ज्यादा दाम सीधे किसानों को मिले हैं।
दाल मिलों ने वहां भी सीधे किसानों से खरीद की है, सीधे उन्हें ही भुगतान किया है:@narendramodi
अब देश अंदाजा लगा सकता है कि अचानक कुछ लोगों को जो दिक्कत होनी शुरू हुई है, वो क्यों हो रही है: PM @narendramodi
मैं यहां स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ये कानून, ये बदलाव कृषि मंडियों के खिलाफ नहीं हैं।
कृषि मंडियों में जैसे काम पहले होता था, वैसे ही अब भी होगा।
बल्कि ये हमारी ही एनडीए सरकार है जिसने देश की कृषि मंडियों को आधुनिक बनाने के लिए निरंतर काम किया है: PM @narendramodi
कृषि मंडियों के कार्यालयों को ठीक करने के लिए, वहां का कंप्यूटराइजेशन कराने के लिए, पिछले 5-6 साल से देश में बहुत बड़ा अभियान चल रहा है।
इसलिए जो ये कहता है कि नए कृषि सुधारों के बाद कृषि मंडियां समाप्त हो जाएंगी, तो वो किसानों से सरासर झूठ बोल रहा है: @narendramodi
बहुत पुरानी कहावत है कि संगठन में शक्ति होती है।
आज हमारे यहां ज्यादा किसान ऐसे हैं जो बहुत थोड़ी सी जमीन पर खेती करते हैं।
जब किसी क्षेत्र के ऐसे किसान अगर एक संगठन बनाकर यही काम करते हैं, तो उनका खर्च भी कम होता है और सही कीमत भी सुनिश्चित होती है: @narendramodi
ये वही लोग हैं, जो बरसों तक MSP पर स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को अपने पैरों की नीचे दबाकर बैठे रहे: PM
वहीं प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘घर तक फाइबर’ परियोजना का भी उद्घाटन किया है । जिसमें बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा।इस मौके पर पटना से मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार ,उप मुख्य मंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद सहित अन्य मंत्री भी जुड़े हुए थे जिन्होंने भी कार्यक्रम को संबोधित किया है ।
सीएम नीतीश कुमार ने कृषि विधेयक पर विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे को गलत करार दिया है और कहा किकल जो राज्य सभा में हुआ वो गलत हुआ, यह निंदनीय है। जो फैसला लिया गया, वह देश व किसानों के हित में लिया गया है। सीएम ने कहा कि APMC को हमने बिहार में सबसे पहले खत्म किया। यह किसानों के हित में नहीं था आज पूरा देश उसे अपना रहा है लेकिन कुछ लोग बिना कुछ जाने समझे हंगामा करते हैं।