KishanganjCrime:नकदी समेत लाखो रुपए के गहनों की हुई चोरी ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

किशनगंज में अज्ञात चोरों के द्वारा बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मालूम हो कि टाऊन थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज रोड स्थित सफा नगर में चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।पुलिस मामले के तहकीकात में जुटी हुई है।मिली जानकारी के माताबिक घर में कोई नहीं था जिसका फायदा चोरों ने उठाया ।

गृह स्वामी अब्दुर रऊफ ने बताया कि उनकी पत्नी माइके गई हुई थी और आज जब वो वापस लौटी तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था ।सामान बिखरा हुआ देख उनके होश उड़ गए ।चोर घर का अलमारी तोड़ कर आलमारी में रखा सारा कीमती सामान के साथ साथ टीवी भी ले गए हैं ।गृह स्वामी ने कहा कि करीब 8 से 10 लाख रुपए के समान की चोरी हुई है ।

पीड़ित की पत्नी ने बताया कि चार भरी सोना के गहने,लगभग 50 भरी चांदी के साथ साथ 2 लाख रुपए नकदी की चोरी हुई है।वही मामले की जानकारी गृह स्वामी के द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद टाऊन थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित से उन्होंने जानकारी प्राप्त की ।थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद कांड दर्ज कर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा ।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

KishanganjCrime:नकदी समेत लाखो रुपए के गहनों की हुई चोरी ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!