खगड़िया :पिपरा पंचायत में जिप योजना से हुआ तीन सड़कों का शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खगड़िया ब्यूरो की रिपोर्ट।

खगड़िया : चौथम प्रखंड क्षेत्र में जिला परिषद की ओर से विकास कार्य किए जा रहे हैं। चौथम जिला परिषद संख्या 10 में विकास कार्य लाखों रुपयों से किए जा रहे हैं। उक्त बातें जिप अध्यक्ष श्वेता भारती ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के पिपरा पंचायत में सड़कों के शिलान्यास के दौरान लोगों से कही।

इससे पहले जिला परिषद अध्यक्ष ने चौथम प्रखंड में विभिन्न पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके तहत पिपरा पंचायत में पौने चार लाख की लागत से आरईओ रोड से पीसीसी सड़क निर्माण, छह लाख 95 हजार की राशि से पिपरा पंचायत में ही एमएमजीवाई रोड से मनोहर सिंह घर तक पीसीसी सड़क शामिल है। इसके अलावा पिपरा पंचायत अंतर्गत समुदायिक भवन से सुल्तान घर तक सात लाख की राशि से सड़क सह नाला निर्माण

जबकि नीरपुर पंचायत के समुदायिक भवन के पीछे से सिकन्दर सिंह घर होते हुए घनश्याम सिंह घर तक 6 लाख की राशि से सड़क निर्माण के अलावा नीरपुर पंचायत के दूलार चंद पासवान के घर से जनार्दन पासवान घर तक साढ़े सात लाख की राशि से सड़क का निर्माण की शुरुआत उन्होंने की।

मौके पर स्थानीय जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। विकास के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास से सड़कों आदि का निर्माण कराया जा रहा है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत यादव, भाग्यश्री आदि मौजूद रहे।

खगड़िया :पिपरा पंचायत में जिप योजना से हुआ तीन सड़कों का शिलान्यास

error: Content is protected !!