देश :पेट्रोलियम क्षेत्र की तीन प्रमुख परियोजनाओं का पीएम ने किया लोकार्पण। प्लांट्स से पूर्णिया ,किशनगंज ,अररिया सहित अन्य जिलों को मिलेगा लाभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पीएम ने राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर जताया शोक

देश/डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बिहार में पेट्रोलियम क्षेत्र की तीन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण किया है।मालूम हो कि इसमें पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन का बांका तक विस्तार, बांका में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और चंपारण में एलपीजी प्लांट का लोकार्पण किया गया है ।इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले जब बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई थी, तो उसमें बहुत फोकस राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर पर था।

पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि इसी से जुड़े एक महत्त्वपूर्ण गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट के दुर्गापुर- बांका सेक्शन का लोकार्पण करने का अवसर मुझे मिला है ।

पीएम ने कहा इससे पहले पटना LPG प्लांट के विस्तार और Storage Capacity बढ़ाने का काम हो, पूर्णिया के LGP प्लांट का विस्तार हो, मुजफ्फरपुर में नया LGP प्लांट हो, ये सारे प्रोजेक्ट पहले ही पूरे किए जा चुके हैं साथ ही कहा कि जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन प्रोजेक्ट का जो हिस्सा बिहार से गुजरता है, उस पर भी काम पिछले साल मार्च में ही समाप्त कर लिया गया है।वहीं उन्होंने कहा मोतीहारी अमलेखगंज पाइपलाइन पर भी पाइपलनाइन से जुड़ा काम पूरा कर लिया गया है ।

पीएम ने कहा अब देश और बिहार, उस दौर से बाहर निकल रहा है जिसमें एक पीढ़ी काम शुरू होते देखती थी और दूसरी पीढ़ी उसे पूरा होते हुए। वहीं कहा नए भारत, नए बिहार की इसी पहचान, इसी कार्य संस्कृति को हमें और मजबूत करना है ।

पीएम ने कहा कि बिहार सहित पूर्वी भारत में ना तो सामर्थ्य की कमी है और ना ही प्रकृति ने यहां संसाधनों की कमी रखी है।बावजूद इसके बिहार और पूर्वी भारत विकास के मामले में दशकों तक पीछे ही रहा।इसकी बहुत सारी वजहें राजनीतिक थी, आर्थिक थीं, प्राथमिकताओं की थीं ।

पीएम ने कहा कि गैस बेस्ड इंडस्ट्री और पेट्रो-कनेक्टिविटी, ये सुनने में बड़े टेक्नीकल से लगते हैं, लेकिन इनका सीधा असर लोगों के जीवन पर पड़ता है, जीवन स्तर पर पड़ता है।गैस बेस्ड इंडस्ट्री और पेट्रो-कनेक्टिविटी रोजगार के भी लाखों नए अवसर बनाती है औरआज जब देश के अनेकों शहरों में CNG पहुंच रही है, PNG पहुंच रही है,तो बिहार के लोगों को पूर्वी भारत के लोगों को भी ये सुविधाएं उतनी ही आसानी से मिलनी चाहिए।इसी संकल्प के साथ हम आगे बढ़े ।

पीएम ने कहा प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत पूर्वी भारत को पूर्वी समुद्री तट के पारादीप और पश्चिमी समुद्री तट के कांडला से जोड़ने का भागीरथ प्रयास शुरु हुआ।करीब 3 हजार किमी लंबी पाइपलाइन से 7 राज्यों को जोड़ा जा रहा है जिसमें बिहार का प्रमुख स्थान है ।

पीएम ने कहा कि उज्जवला योजना की वजह से आज देश के 8 करोड़ गरीब परिवारों के पास भी गैस कनेक्शन मौजूद है।इस योजना से गरीब के जीवन में क्या परिवर्तन आया है, ये कोरोना के दौरान हम सभी ने फिर महसूस किया है ।

पीएम ने कहा इन प्लांट्स से बिहार के बांका, भागलपुर, जमुई, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज और सीतामढ़ी जिलों, झारखंड के गोड्डा, पाकुड़, देवघर, दुमका, साहिबगंज जिलों और यूपी के कुछ क्षेत्रों की LPG से जुड़ी जरूरतें पूरी होंगी। एक समय था जब बिहार में LPG गैस कनेक्शन होना बड़े संपन्न लोगों की निशानी होता था। एक-एक गैस कनेक्शन के लिए लोगों को सिफारिशें लगवानी पड़ती थीं।जिसके घर गैस होती थी, वो माना जाता था कि बहुत बड़े घर-परिवार से है।


लेकिन बिहार में अब ये अवधारणा बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि जब मैं कहता हूं कि बिहार देश की प्रतिभा का पावरहाउस है, ऊर्जा केंद्र है तो ये कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।बिहार के युवाओं की यहां की प्रतिभा का प्रभाव चारो तरफ है।भारत सरकार में भी बिहार के कितने बेटे-बेटियां हैं जो देश की सेवा कर रहे है ।पीएम ने कहा हम बिहार के हर एक सेक्टर के विकास को आगे बढ़ा रहे हैं, हर एक सेक्टर की समस्याओं के समाधान का प्रयास कर रहे हैं, ताकि बिहार विकास की नई उड़ान भरे।उतनी ऊंची उड़ान भरे जितना ऊंचा बिहार का सामर्थ्य है ।

पीएम ने कहा आज बिहार में शिक्षा के बड़े-बड़े केंद्र खुल रहे हैं।अब एग्रीकल्चर कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या बढ़ रही है।अब राज्य में IIT, IIM, ट्रिपल IT, बिहार के नौजवानों के सपनों को ऊंची उड़ान देने में मदद कर रहे हैं ।

प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम के आरंभ में ही राजद के वरिष्ट नेता श्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि रघुवंश जी जिन आदर्श को लेकर चले थे, जिनके साथ चले थे, उनके साथ चलना उनके लिए संभव नहीं रहा था।उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री जी को अपनी एक विकास के कामों की सूची भेज दी।बिहार के लोगों की, बिहार के विकास की चिंता उस चिट्ठी में प्रकट होती है ।

पीएम ने मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा किमैं नीतीश जी से आग्रह करूंगा कि रघुवंश प्रसाद जी ने अपनी आखिरी चिट्ठी में जो भावना प्रकट की है उसको परिपूर्ण करने के लिए आप और हम मिलकर पूरा प्रयास करे ।मालूम हो कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने योजनाओ का लोकार्पण किया है और कार्यक्रम में बिहार के मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार सहित अन्य मंत्री और अधिकारी जुड़े हुए थे ।

देश :पेट्रोलियम क्षेत्र की तीन प्रमुख परियोजनाओं का पीएम ने किया लोकार्पण। प्लांट्स से पूर्णिया ,किशनगंज ,अररिया सहित अन्य जिलों को मिलेगा लाभ

error: Content is protected !!