देव संस्कृति विद्यालय की छात्राओं द्वारा योग शिविर का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार व देव् संस्कृति विश्वविद्यालय से आये छात्राओं के द्वारा समाजिक परिवीक्षा के तहत बुधवार को पुलिस लाइन में प्रातःकालीन योग कक्षा का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस बल के जवान व अधिकारियों ने योग कक्षा में शामिल हुए । विश्वविद्यालय के छात्रओं के द्वारा देश भक्ति भजन प्रस्तुत किया । उसके बाद योगाचार्य गरिमा पटेल खुशबू नेगी ओर तंजीना ठाकुर ने योगाभ्यास करवाया ।

जिसमे सूक्ष्म व्यायाम, गति योग प्राणायाम हास्य योग और प्रज्ञा आसन एवं कई आसन के बारे बताया गया । कहा कि योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन ओर मस्तिष्क को भी शांति मिलती है । योग बहुत ही लाभकारी है योग न केवल मन और मष्तिष्क को ताकत पहुंचाता है ।

जवानों ने योग प्रशिक्षण में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । उन्होंने कहा कि हम सभी नियमित रूप से योग करते है । आज के प्रशिक्षण से कुछ नया सीखने को मिला है जो स्वास्थ्य के लिये फायदेमंद है । बल्कि हमारी आत्मा को भी शुद्ध करता है । वर्तमान समय मे लोग मोटापा ओर कई रोगों से पीड़ित है जिनका निवारण केवल योग से ही सम्भव है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्टी सुदामा राय ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा जिला संयोजक सौरभ कुमार पुलिस पदाधिकारी व पुलिस परिवार के जवान मौजूद रहे ।

देव संस्कृति विद्यालय की छात्राओं द्वारा योग शिविर का किया गया आयोजन