टेढ़ागाछ में पैक्स चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतगणना

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड में मंगलवार को पैक्स चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। विभिन्न पंचायतों से जुड़े पैक्स चुनाव में 55 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद है। करी सुरक्षा व्यवस्था एवं चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को टेढ़ागाछ में पैक्स का चुनाव प्रखण्ड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया।

मालूम हो कि टेढ़ागाछ में 10 पैक्स में चुनाव किया गया। जिसमें से दो पंचायत में पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य निर्विरोध चुने गए थे, बताते चले कि चुनाव को लेकर सुबह सात बजे से ही मतदाता अपने मताधिकार को लेकर पंचायत के संबंधित बूथों पर कतारबद्ध हो अपनी बारी आने का इंतजार करते देखे गए।वहीं मतदान को भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराए जाने को लेकर मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक मतदान को लेकर प्रक्रिया जारी थी।

चुनाव समाप्त होने के बाद आठ पंचायत की मतों की गिनती 4 दिसंबर बुधवार को प्रखणड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में की जाएगी। जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है।

मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ चुनाव संपन्न कराने को लेकर बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार, सीओ शशि कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार विश्वास, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अनिल कुमार, कल्याण पदाधिकारी अभिषेक आनंद,थाना अध्यक्ष मोहम्मद अजहर आलम, फतेहपुर थाना अध्यक्ष सृष्टि कुमारी, बीवीगंज थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, धीरज कुमार,दौरा लगातार प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत में बने मतदान केन्द्र का जायजा लेते रहे। इस दौरान किशनगंज एसडीम लातीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत स्थित बूथों का निरीक्षण किया। पैक्स चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार ने मतदान के क्रम में कई बूथों का दौरा कर विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ स्थित मतगणना केंद्र स्थल का जयजा लिया।

टेढ़ागाछ में पैक्स चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद

error: Content is protected !!