अररिया में पुलिस ने हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़ , इटली मेड ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद,तीन गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज के साथ साथ सीमावर्ती अन्य जिलों में भी गिरोह का है कनेक्शन

अररिया /अरुण कुमार

अररिया में पुलिस के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम में फारबिसगंज में पुलिस को हथियार तस्कर गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है ।मालूम हो कि पुलिस ने इटली मेड पिस्टल के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष फारबिसगंज को गुप्त सूचना मिली थी कि आलम टोला रोड स्थित साकिन अली टोला इकराम अंसारी के लॉज में भारी मात्रा में अवैध हथियार की खरीद-बिक्री की जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर विशेष छापामारी टीम का गठन करते हुए उक्त लॉज की घेराबंदी कर विधिवत छापामारी दल के द्वारा छापामारी किया गया ।जिसमें मौके पर मो० राशिद आलम ,मो० इम्तियाज 3. मो० सलमान के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाईल बरामद हुआ।

एसडीपीओ मुकेश साहा ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में उक्त पिस्टल के खरीदे जाने से लेकर फारबिसगंज में अभी तक बेचे जाने तक में कई अहम खुलासे किये है।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्करों के पास से लोडेड पिस्टल एक तरफ 7.65 MM,एक खाली मैगजीन, चार जिंदा कारतूस , मोबाईल-031 बरामद किया गया है।

जिसके संदर्भ में साक्ष्य संकलन कर पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निर्देश पर एक विशेष टीम के द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है। उक्त हथियार तस्कर गिरोह का कनेक्शन फारबिसगंज थाना के अतिरिक्त अन्य थाना क्षेत्र के साथ-साथ सीमावर्ती जिला से भी है।

इस संदर्भ में फारबिसगंज थाना कांड सं0-690/24. दिनांक-19.11.2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधिनियम अंकित कर अनुसंधान किया जा रहा है।इस छापामारी दल में थाना अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ,अपर थाना अध्यक्ष आदित्य किरण,राजनंदिनी सिन्हा, शैलेन्द्र कुमार, उपेन्द्र शर्मा, अरविन्द कुमार सिंह, अमित राज,टाईगर मोबाईल सिपाही सिं०/553-अंकित कुमार, सि०/567-प्रिंस कुमार शामिल थे ।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

अररिया में पुलिस ने हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़ , इटली मेड ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद,तीन गिरफ्तार

error: Content is protected !!