आगामी 8 दिसंबर को जमीयत द्वारा सम्मेलन का किया जाएगा आयोजन
किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के पश्चिम पल्ली स्थित एक निजी होटल में जमीयत उलेमा हिंद की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती मुहम्मद जावेद इकबाल के साथ साथ जिले के तमाम विधायक और उलेमा मौजूद रहे। जमीयत के प्रदेश अध्यक्ष जावेद इकबाल ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई है उसके बाद से ही हमारे हुजूर की शान में लगातार गुस्ताखी हो रही है।
लेकिन कोई कारवाई नहीं किया जाता।साथ ही अब वक्फ पर भी कब्जा करना चाहती है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आगामी 8 दिसंबर को शहर के लहरा चौक में सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मौलाना अशद मदनी सहित अन्य लोग शामिल होंगे ।
वही जमीअत उलमा किशनगंज के महासचिव मौलाना मुहम्मद खालिद अनवर ने कहा कि देश में बढ़ते नफरत और इस्लामोफोबिया, इस्लाम का विरोध और इस्लाम के सम्मान में गुस्ताखी सहित अन्य मुद्दों पर सम्मेलन में चर्चा की जाएगी ।बैठक में सम्मेलन की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक में विधायक इजहार असफी, अंजार नईमी, मौलाना सऊद इसरार ,अख्तरुल ईमान,मुजाहिद आलम,तौसीफ आलम,कमरुल हुदा , मो रुकनुद्दीन,नौशाद आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे ।