किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज के बहादुरगंज में तीसरे चरण के लिए पैक्स चुनाव 2024 के नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 25 और सदस्य पद के लिए 110 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। आपको बता दे कि प्रखंड क्षेत्र के 20 पैक्स में से 17 पैक्सों में तीसरे चरण में चुनाव होना है।

इधर मोहम्मदनगर पंचायत से सोहेल अख्तर ने अपना नामांकन अध्यक्ष पद के लिए दाखिल कर दिया है। साथ ही 7 सदस्यों ने अपना अपना नामांकन के लिए पर्चा दाखिल कर दिया है। जिसको लेकर सभी समर्थकों ने उन्हें जमकर बधाइयां दी है साथ ही माला पहनाकर उन्हें सम्मानित भी किया है।
इस दौरान अध्यक्ष प्रत्याशी सोहेल अख्तर ने कहा कि पहले बस मोहम्मदनगर के पैक्स में धांधली हुआ है, मै सभी धांधली को खत्म करूंगा। जिसको लेकर मैं इस बार चुनाव में आ रहा हूं। मैं इस बार जीत कर किसानों के हित की लड़ाई लड़ूंगा। किसानों को समय पर खाद्य भी मुहैया करवाऊंगा। साथ ही पैक्स में आने वाले सभी योजनाओं को पंचायतयवासियों और किसानों को लाभ पहुंचाऊंगा। मेरे साथ सभी पंचायतवासी है और मेरी जीत तय है।