जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित,आगामी 1 दिसंबर को होगा सम्मेलन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में मंगलवार को जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम,पूर्व मंत्री नौशाद आलम ,प्रदेश महासचिव प्रहलाद सरकार ,प्रदेश महासचिव रमेश सिंह सहित अलग अलग प्रकोष्ठों के अधिकारी मौजूद थे ।पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि आगामी 1 दिसंबर को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें मंत्री बिजेंद्र यादव सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे ।

उन्होंने बताया कि लगभग 5 हजार जेडीयू कार्यकर्ताओं का जुटान इस सम्मेलन में होगा। वही प्रदेश महासचिव प्रहलाद सरकार ने कहा कि तमाम घटक दल एकजुट होकर 2025 में चुनाव लड़ेंगे और 225 सीट जीतने का कार्य करेंगे ।जबकि पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि किशनगंज के चारों विधान सभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार जीत हासिल करे ।बैठक में नगर अध्यक्ष डॉ नूर आलम , कमाल अंजुम , अनूप त्रिपाठी, फिरोज आलम, एहतेशाम अंजुम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित,आगामी 1 दिसंबर को होगा सम्मेलन

error: Content is protected !!