Search
Close this search box.

एबीवीपी ने स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया रानी लक्ष्मी बाई जयंती,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/अरुण कुमार 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फारबिसगंज इकाई  ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया। मंगलवार को फारबिसगंज महाविद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर महिला कबड्डी खेल प्रतियोगिता

का आयोजन किया गया । कबड्डी खेल का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष कॉलेज मंत्री प्रिंस कश्यप. आयुष भगत, अनिकेत गुप्ता. अभाविप अररिया , पूर्णिया के पूर्व विभाग सहसंयोजक आकाश श्रीवास्तव ने किया। 

आकाश श्रीवास्त ने कहा भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थ में आदर्श वीरांगना थीं।रानी लक्ष्मीबाई ने स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने जीवन की अंतिम आहूति देकर जनता जनार्दन को चेतना प्रदान किया और स्वतंत्रता के लिए बलिदान का संदेश दिया।

कबड्डी खेल प्रतियोगिता के पहले टीम में  कोमल कुमारी, लाडली कुमारी, पिंकी कुमारी, रेशमा कुमारी, सिमरन कुमारी विजेता हुई। सभी विजेता टीम को कप और मैडल दिया गया ।वही उपविजेता टीम में प्रीति कुमारी, सीमा कुमारी, खुशबू कुमारी, अंजलि कुमारी, आरती कुमारी शामिल थी सभी को मेडल प्रदान किया गया।

 इस अवसर विभाग सह संयोजक आकाश श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री आयुष भगत,कालेज मंत्री प्रिंस कश्यप, कॉलेज सहमंत्री अनिकेत गुप्त, फारबिसगंज कॉलेज के फिजिकल एकेडमी के डायरेक्टर रामपाल रोशन ट्रेनर अमित पांडेय आदि मौजूद थे ।

एबीवीपी ने स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया रानी लक्ष्मी बाई जयंती,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन 

× How can I help you?