जिले भर से मिल रही है बधाइयां
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज शहर के पास समदा गांव की लड़की असना रूहानी, सिक्किम न्यायिक सेवा के सिविल जज और न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद के लिए प्रतियोगी परीक्षा में दूसरे स्थान पर आई है। जिसको लेकर जिले भर से उन्हे जमकर बधाइयां मिल रही है।
किशनगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ वकील शिशिर दास ने कहा कि छोटे से गांव से परे सिक्किम राज्य की राज्य न्यायपालिका की नई न्यायाधीश बनी आसना रूहानी को जिला बार एसोसिएशन की ओर से शुभकामनाएं और बधाई। मंगलवार को यह खबर किशनगंज में फैल गयी और शहर व ग्रामीण इलाकों में खुशी छा गयी।
असना के पिता (सेवानिवृत्त) मोहम्मद मजहरुल इस्लाम एक इंजीनियर हैं और मां एक गृहिणी हैं। नए न्यायाधीश की स्कूली शिक्षा और कानूनी शिक्षा पहले उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून में स्नातकोत्तर है। वही इसपर आसना ने कहा कि इन प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने की प्रेरणा मां और पिता से मिलती है। और उन्होंने इसके लिए अपने माता पिता और शिक्षकों को सफलता का राज बताया है।