किशनगंज में अज्ञात बीमारी का कहर,चार बच्चो की मौत से गांव में पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना में इलाज के दौरान एक बच्ची की हुई मौत

एक ही परिवार के है चारों बच्चे

गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है कैंप

किशनगंज /दिघलबैंक

किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड के जागीर पदमपुर पंचायत अंतर्गत कटहलबाड़ी में अज्ञात बीमारी का कहर जारी है। जहां रविवार को एक और बच्ची की मौत अज्ञात बीमारी से हो गया है। अबतक इस अज्ञात बीमारी से चार बच्चों की मौत हो चुका है जिससे इस गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बताते चलें कि कटहलबाड़ी में अज्ञात बीमारी के कारण पहले ही तीन बच्चों का मौत गया था। जबकि रविवार को अब्दुल हकीम की 6 वर्षीय बेटी फ़हीमा खातून की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।

मालूम हो कि कटहलबाड़ी में अज्ञात बीमारी के कारण अबतक कुल चार बच्चों की मौत हो चुका है जिसमें 5 वर्षीय उजमा नसरीन पिता अबुल कासिम, 6 वर्षीय रिफत प्रवीण पिता मो. खालिद, 4 वर्षीय नफीस आलम और 6 वर्षीय फ़हीमा खातून दोनों पिता अब्दुल हकीम शामिल हैं।

लगातार हो रही बच्चों की मौत से लोग दहशत में हैं ।आखिर क्या बीमारी है कि बच्चों की जान नही बच पा रहा है जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर पिछले चार दिन से स्वास्थ्य विभाग की टीम कटहलबाड़ी गाँव मे शिविर लगाकर अन्य लोगों की जांच करने में जुटी हुई हैं। साथ ही पूर्व में डीएम विशाल राज ने भी गांव का दौरा कर लगातार सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया था । चिकित्सकों के मुताबिक सोमवार तक जांच रिपोर्ट मिलेगा और उसके बाद ही पता चल पाएगा कि किस बीमारी के प्रकोप की वजह से बच्चो की मौत हुई है।

किशनगंज में अज्ञात बीमारी का कहर,चार बच्चो की मौत से गांव में पसरा मातम