सीएम नीतीश कुमार ने आज वैशाली जिले में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया तथा इस परियोजना से संबंधित समीक्षा बैठक की।सीएम ने बैठक के दौरान निर्माण कार्य जल्द-से-जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा की वैशाली ऐतिहासिक और पौराणिक जगह है। यहां भगवान बुद्ध का अस्थि कलश मिला है, जिसे बुद्ध स्मृति स्तूप में स्थापित किया जाएगा। साथ ही महात्मा बुद्ध के जीवन से संबंधित घटनाओं और बौद्ध धर्म से जुड़े प्रसंगों को बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय में दर्शाया जाएगा।
परिसर में वृक्षारोपण कराने तथा सुंदर जलाशयों का भी निर्माण करने को कहा है। सीएम ने कहा की इस निर्माण कार्य के पूर्ण होने के पश्चात् यहां बौद्ध धर्मावलंबियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक भी आएंगे, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।