किशनगंज/ दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा
स्वास्थ्य का विभाग की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत में स्कैन एंड शेयर कार्यक्रम के अंतर्गत किशनगंज के सात प्रखंडों में दिघलबैंक सामुदायिक केंद्र को किया गया सम्मानित। राज्य स्तर पर जिलेवार उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य प्रबंधकों को स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया।
स्कैन एंड शेयर कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पताल आने वाले रोगियों को लंबी लाइन नहीं लगती पड़ती है। जिनके द्वारा एक बार ऑनलाइन कर लिया जाता है उन्हें दोबारा से रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहींपड़ती है।
कोई भी लाभुक अपने घर बैठे ही आभा ऐप डाउनलोड करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डॉक्टर को दिखाने के लिए कर सकते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक सामुदायिक केंद्र में अलग से एक डाटा ऑपरेटर की बहाली की गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूरी टीम के द्वारा बेहतर कार्य करने को लेकर मिले इस सम्मान के लिए स्वास्थ्य विभाग में खुशी की लहर है।