किशनगंज:कांग्रेस नेताओ पर लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेस नेताओ ने किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ प्रतिनिधि

पटना मे युवा कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर
हुए लाठी चार्ज के विरोध में शनिवार को शहर के सुभाष पल्ली में कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के द्वारा शंभू यादव की अध्यक्षता में विरोध किया गया।

जिसका नेतृत्व ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने किया, इस अवसर पर दर्जनों कांग्रेसजनो ने किशनगंज के सुभाषप्ली चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया । कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस नेताओ पर लाठी चार्ज किया गया उसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महासचिव शंभू यादव ने कहा कि लाठी चार्ज की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना में 80 से अधिक नेता और कार्यकर्ता घायल हुए है और इसका खामियाजा सरकार को उठाना पड़ेगा।

इस मौके पर आजाद साहिल, अरुण कुमार साह, महिला बिहार प्रदेश महासचिव सहजाहा बेगम, किशनगंज कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष सफ़ी अहमद , पूर्व युवा कांग्रेस बिहार प्रदेश महासचिव सरफ़राज़ ख़ान , महिला ज़िला उपाध्यक्ष ईला देवी , किशनगंज कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष तौशीफ़ अंजार , युवा कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष अतुल कुमार साह , राजद ज़िला महासचिव सहनवाज़ हैदर, अल्पसंख्यक ज़िला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष हाफिज मूवासीर , युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव शुभम् दास सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:कांग्रेस नेताओ पर लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेस नेताओ ने किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!