ठाकुरगंज सहित जिले के कई हिस्सों में 36 घंटे से बत्ती गुल,उपभोक्ता परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला पदाधिकारी ने उपभोक्ताओं से धैर्य रखने की अपील की

बिजली विभाग के कर्मी आपूर्ति बहाल करने के कार्य में जुटे

सोशल मीडिया पर बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी के साथ ही कर्मियो के कार्य की लोग कर रहे है सराहना

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले के ठाकुरगंज में पिछले 36 घंटे से विधुत आपूर्ति बाधित है जिसकी वजह से शहर वासियों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।लोगो ने बताया की 36 घंटे से बिजली नही रहने की वजह से पानी तक की किल्लत हो गई है ।बाधित विद्युत आपूर्ति के कारण लोगो मे आक्रोश पनप रहा है । उपभोक्ताओं ने बताया की इन्वर्टर डाउन हो गया है और लोग लालटेन युग में जीने को मजबूर है ।

मोबाइल जैसी दैनिक उपयोग की चीज चार्ज नहीं होने से किसी को कॉल तक करने में परेशानी उठानी पड़ रही है ।मोबाइल चार्जिंग के लिए दर्जनों की संख्या में लोग ठाकुरगंज स्टेशन पहुंच रहे है जहा मोबाइल चार्जिंग के बाद सोशल मीडिया पर बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश जता रहे है ।सुबह से ही सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे से बिजली कब आयेंगी पूछते देखे गए।

गौरतलब हो की जिलें में रविवार से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है । मेघ गर्जना की वजह से 33 केवीए लाइन में लगे इंसुलेटर के पंचर हो जाने की वजह से विधुत आपूर्ति बंद है ।जिला प्रशासन के द्वारा बिजली आपूर्ति बंद रहने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने प्रभावित क्षेत्रों में युद्धगति से विद्युत आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया है ।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया की विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बहादुरगंज क्षेत्रांतर्गत 17 जून के मध्य रात्री में अत्यधिक वर्षा एवं वज्रपात होने से बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत 55, दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत 43, टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत-05, ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत-90 एवं पोठिया प्रखंड अंतर्गत 56 कुल 249 इंसुलेटर पंक्चर होने एवं टूट जाने के उपरांत विद्युत कर्मियों के द्वारा निरंतर प्रयासोपरांत मरम्मत कर 18 जून के सुबह में कुछ स्थानों पर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में विद्युत बहाल कर दी गई, परन्तु कुछ विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत अत्याधिक इंसुलेटर टूटने के कारण विद्युत कर्मियों द्वारा निरंतर कार्य कर दिनांक 18 जून के संध्या तक विद्युत बहाल हो पाई।

वही 18 जून के मध्य रात्री में अत्याधिक वर्षा एवं वज्रपात होने से इंसुलेटर टूटने के कारण विद्युत कर्मियों के द्वारा निरंतर प्रयासोपरांत दिनांक 19 जून के सुबह में कुछ विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में विद्युत आपुर्ति बहाल हो गई.

परन्तु कुछ विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत अत्याधिक इंसुलेटर टूटने के कारण विद्युत कर्मियों द्वारा निरंतर कार्य कर बुधवार संध्या तक विद्युत बहाल हो पायेगी। उन्होंने बताया कि स्थिति पर निरंतर नज़र रखी जा रही और हर सम्भव प्रयास जारी है ।उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि इस आपदा की स्थिति में संयम बनाये रखे।देखने वाली बात होगी की इलाके के लोगो को बिजली कब तक मिलती है ।

[the_ad id="71031"]

ठाकुरगंज सहित जिले के कई हिस्सों में 36 घंटे से बत्ती गुल,उपभोक्ता परेशान

error: Content is protected !!