बहादुरगंज /किशनगंज/निसार अहमद
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पलासमनी गावं में सर्वे अमिन एवं एएसओ के द्वारा जमीन सर्वे करने के एवज में रैयतधारियों से रिश्वत मांगने के मामले में ग्रामीणों ने सर्वे अमिन धीरज कुमार एवं एएसओ मनीष कुमार को पकड़कर बहादुरगंज थाना के सुपुर्द किया हैं. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के पास से लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए बरामद किए गए है ।वही खबर से जुड़ी एक वीडियो भी वायरल है जिसमे दो लड़के एक कमरे में रुपए रखते हुए देखे जा रहे है।जिसके संबंध में अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
थाना में लिखित आवेदन देते हुए नौशाद आलम ने बताया कि पलासमनी गांव में जमीन सर्वे करने के नाम पर दर्जनों रैयतधारियों से सर्वे अमिन धीरज कुमार एवं एएसओ मनीष कुमार के द्वारा मोटी राशी की मांग की जा रही थी. जिसके एवज में आज सर्वे अमिन धीरज कुमार एवं एएसओ को रंगेहाथ पकडकर ग्रामीणों के द्वारा बहादुरगंज पुलिस के सुपुर्द किया गया है. गौरतलब हो की विभाग के द्वारा 13 जून से ही विशेष सर्वेक्षण कार्य से जुड़े अमीन से कार्य नहीं लिए जाने का आदेश जारी किया गया है ।
उसके बावजूद ये लोग कैसे सर्वे कार्य कर रहे थे यह सवालों के घेरे में है ।मालूम हो की इससे पूर्व भी जिले के कई पंचायतों में सर्वे कर रहे अमीन पर जमीन मालिको से रूपये लेने का मामला उजागर हो चुका है ।विधायक प्रतिनिधि नजमुल हुदा ने बताया की इन लोगो के द्वारा सर्वे के नाम पर बहादुरगंज क्षेत्र से लगभग 5 करोड़ की वसूली की गई है ।
उन्होंने कहा की ऐसे भ्रष्ट कर्मियो के खिलाफ सख्त कारवाई किया जाना चाहिए। इस संदर्भ में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की मामले में संबंधित विभाग को सूचित किया जा रहा है. जहां विभाग द्वारा मामले की जाँच कर अग्रतर कार्यवाही की जायगी.देखने वाली बात होगी की विभाग ऐसे रिश्वत खोरों के खिलाफ क्या कारवाई करती है ।