रेल दुर्घटनाओं में वृद्धि मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा :राहुल गांधी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

Desk:बंगाल के रंगापानी में हुए कंचन जंघा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद राजनीति तेज हो चुकी है। विपक्षी दलों के नेता हादसे के बाद केंद्र सरकार को घेरने में जुटे हुए है। उसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुर्घटना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए इसे सरकार की उपेक्षा के कारण हुई दुर्घटना बताया है।सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि,

पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है।

सभी शोकाकुल परिजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सरकार को सभी पीड़ितों या उनके परिवारों को तुरंत पूरा मुआवजा देना चाहिए।

उन्होंने आगे लिखा की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव प्रयासों में हर संभव सहायता प्रदान करें।

केंद्र सरकार पर राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए लिखा की विगत 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि सीधा-सीधा मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा है, जिसमें आए दिन यात्रियों के जान-माल का नुकसान होता है।उन्होंने कहा की आज की दुर्घटना इसी वास्तविकता का एक और उदाहरण है – एक ज़िम्मेदार विपक्ष के रूप में हम इस भयावह नजरंदाज़ी पर सवाल उठाते रहेंगे और मोदी सरकार को इन दुर्घटनाओं पर जवाबदेह बना कर रहेंगे।

Note: file photo

[the_ad id="71031"]

रेल दुर्घटनाओं में वृद्धि मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा :राहुल गांधी 

error: Content is protected !!