Search
Close this search box.

किशनगंज:जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने ठाकुरगंज पौआखाली रेल खंड का किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सोमवर को डीएम तुषार सिंगला ने ठाकुरगंज पौआखाली रेल खंड का किया निरीक्षण किया ।मालूम हो की
 गलगलिय से अररिया तक नए रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। जहां ठाकुरगंज से पौआखाली तक रेल लाइन लगभग बनकर तैयार हो चुका है। इसी क्रम में सोमवार को किशनगंज डीएम तुषार सिंगला ने ठाकुरगंज पहुंचकर ठाकुरगंज से पौआखाली तक के रेलखंड का निरीक्षण किया है।

डीएम ने जाम से लोगों को निजात दिलवाने हेतु ओवरब्रिज निर्माण पर चर्चा की है। साथ ही रेल ट्रैक का बारीकी से निरीक्षण किया है।बता दे की डीएम तुषार सिंगला ने अधिकारियो संग ट्रोली में बैठकर पूरे रेल लाईन के पटरियो का भी निरीक्षण किया है।


इस दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि गलगलिया से अररिया तक रेल लाइन पूर्ण रूप से चालू हो जाने से लोगों को काफी लाभ पहुंचेगी, साथ ही गरीब लोगों के लिए रोजगार का भी यह बेहतर जरिया बनेगा। डीएम ने आगे बताया कि इस रेल लाइन का निर्माण सामाजिक और आर्थिक दोनो दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है।

किशनगंज:जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने ठाकुरगंज पौआखाली रेल खंड का किया निरीक्षण

× How can I help you?