जिले में अब तक 704 लोगो की हुई जांच
किशनगंज /संवाददाता
किशनगंज में मिले कोरोना संक्रमित 2 मरीजों को एमजीएम अस्पताल के महेशबथना स्थित सेंटर में सिफ्ट किया गया ।मालूम हो कि दोनों मरीज में से एक मुंबई जबकि एक चंडीगढ़ से आया था और बीमारी का लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था ।आज जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है ।सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अभी तक 704 लोगो की जांच की गई है जिसके बाद जिले में कुल 13 मरीज पाए गए है जबकि रविवार को ही 1 मरीज को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी मिल गईं
Post Views: 194