अग्निशमन विभाग के द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान,किया गया दीवार लेखन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


अग्निशमन विभाग के द्वारा बुधवार को शहर से लेकर गांव तक लोगों को मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से बचाव को लेकर किया जागरूक। दरअसल गर्मियों के मौसम आते ही क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है। थोड़ी सी सावधानी बरतने से ऐसी घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। आग से बचाव की जानकारी हो तो आग से होने वाले जान माल के नुकसान को कम भी किया जा सकता है।

इसी उद्देश्य को लेकर बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने लोगों को जागरूक किया साथ दीवाल लेखन के जरिए भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ ही सदर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।

प्रभारी जिला अग्निशमन पदाधिकारी बिजेंद्र कुमार ने लोगों को आग से बचाव का गुर सिखाया। इस दौरान मॉकड्रिल के साथ ही बच्चों व ग्रामीणों को आग से बचाव, आग को फैलने से रोकने आदि के बारे में टिप्स दिए गए। बताया कि आपदा से निपटने की कला भी जानना लोगों के लिए जरूरी है ताकि जरूरत पड़ने पर सिर्फ उससे बचाव कर सकें बल्कि उस आपदा पर काबू भी पा सके।

[the_ad id="71031"]

अग्निशमन विभाग के द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान,किया गया दीवार लेखन

error: Content is protected !!