किशनगंज ठाकुरगंज सड़क पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत,दो घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

रविवार को किशनगंज ठाकुरगंज सड़क स्थित अर्राबाड़ी के निकट किशनगंज की ओर एक बाइक पर सवार होकर जा रही 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई,जबकी मृत महिला की 14 वर्षीय पुत्री व 20 वर्षीय भतीजा को चोटें आई है। जानकारी के अनुसार तेज गति से अनियंत्रित बाइक की पलटने से मौके पर ही महिला की मौत गई है।

जबकि बाइक चालक युबक,तथा मृतिका की पुत्री को हल्की चोट आई है। मृत महिला पोठिया प्रखण्ड के भोटाथाना पंचायत अंतर्गत पुराना बस्ती वार्ड संख्या चार निवासी तैयब आलम की पत्नी शहनाज बेगम 45 तथा घायल राजिका बेगम पुत्री एवं बाइक चालक मो. सलमान के रूप में पहचान हुई है।

जो मृतिका शहनाज बेगम की भतीजा बताया जाता हैं। परिजनों के मुताबिक मो. सलमान के मोटरसाइकिल पर सवार होकर रविवार को तकरीबन 11 बजे दिन भोटा थाना गांव से मोतिहारा के लिए रवाना हुआ था। लेकिन मोतिहारा पहुंचने से पहले अर्राबाड़ी पुलिस बेरिकेटिंग के समीप अचानक बाइक फिसल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों बाइक सहित बीच सड़क पर गिर गए,जिससे महिला की सर पर गंभीर चोट लगी और बुरी तरह से घायल होकर अचेत हो गई। जबकि बाइक पर सवार मृतक महिला की पुत्री राजिका बेगम 14 तथा बाइक चालक मो.सलमान 20 को चोट आई। इधर तीनों को एक बाइक से छतरगाछ रेफ़रल अस्पताल इलाज हेतु लाया गया जँहा चिकित्सक ने चोटिल महिला शहनाज बेगम को मृत घोषित कर दिया है। तथा घायल दोनों का उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज ठाकुरगंज सड़क पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत,दो घायल

error: Content is protected !!