झारखंड /डेस्क
सिमडेगा (झारखंड) : जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र के बेंदूचुआ जंगल में रविवार की सुबह पुलिस व पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के बीच भीषण मुठभेड़ की सूचना मिली है। इस घटना में मौके पर ही जहां एक उग्रवादी को मार गिराया गया है वहीं एके-47 के साथ पांच को गिरफ्तार करने की पुष्टि एसपी संजीव कुमार ने की है। मुठभेड़ में एक अन्य उग्रवादी को गोली लगी है। जिसे पुलिस ने अस्पताल भेजा है। बरामद किए गए हथियारों में एक एके-47, 315 बोर का रायफल व कट्टा शामिल है। यहां यह बता दें कि एक दिन पूर्व ही डीआइजी अखिलेश झा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सली हलचल पर अंकुश लगाने को लेकर गहन समीक्षा बैठक की थी। दूसरे ही दिन ही पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली। मृतक नक्सली का नाम पंडित बताया जा रहा है, जबकि बानो थाना क्षेत्र के कानारोआ जामबेडा निवासी प्रवीण कंडुलना को गोली लगी है। एरिया कमांडर गुमला निवासी जॉनसन कंडुलना, तोरपा निवासी सनिका कोंगाडी सहित दो महिला नक्सली को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। महिला नक्सली हेमंती टोपनो महाबुआँग थाना क्षेत्र के सुत्रीउली गांव की है, जबकि दूसरी महिला नक्सली मोयलेंन बडिंग -बांसजोर ओपी के रोबगा गांव की है।