किशनगंज /प्रतिनिधि
देव् संस्कृति विश्वविधालय शान्तिकुंज हरिद्वार से किशनगंज पहुंचे छात्रों के द्वारा समाजिक परिवीक्षा के तहत जिला मुख्यालय के विभिन्न संस्थानों में योग प्राणायाम जीवन शैली ओर इक्यूप्रेसर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूली बच्चों और सामाजिक लोगो ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया । शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेगनु से मुलाकात कर छात्रों ने उनका आशीर्वाद लिया ।
पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेगनु ने डीएसवीवी से आये बच्चों के रचनात्मक कार्यो के लिये उन्हें प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने और प्रतिरक्षा प्रणाली के बढ़ावा देने में योग व्यायाम और मेडिटेशन अत्यंत लाभदायक होता है ।
वायु में विषैला तत्व रहने के कारण हमारी प्राण ऊर्जा विच्छिन्न होती है और हम बीमार पड़ते हैं। इसीलिए प्राणों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से योग और शारिरिक परिश्रम आवश्यक है। इस संसार में जो कुछ भी है वह प्राण ही है। इसी के पोषण से हम जीवित हैं।योग में मन को शांत करने और शांत करने की विशिष्ट क्षमता है
बच्चों के रोजाना योग करने से उनका काम के प्रति ध्यान केंद्रित होता है और बच्चों के मस्तिष्क का विकास भी सही रूप में होता है।
उन्होंने गायत्री परिवार के कार्यो की सराहना की और कहा कि समाज मे ऐसे कार्यक्रमों से स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक होंगे ।
वहीं एसएसबी कैम्प एकयुप्रेसर ट्रीटमेंट का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो जवानों ने स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या का उपचार करवाया । एसएसबी कैम्प मुख्यालय उप कमांडेंट एसएच चाओबाअंगोमचा ने कहा कि योग आपके स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदेमंद है। चाहे फिर शारीरिक तौर पर फिट रहने की बात हो या मानसिक स्वास्थ्य की, योग आपको कई लाभ प्रदान करता है।स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है ।
स्वस्थ व संतुलित जीवन हेतु प्रणायाम एवं योग का महत्व भारत मे ही नही बल्कि पूरे विश्व मे भी है । मनुष्य के शरीर व आत्मा स्वस्थ व प्रसन्न स्वास्थ्य विभाग डीपीसी विश्वजीत कुमार जिला संयोजक सौरभ कुमार हेमंत चौधरी डीएसवीवी के श्याम शंकर वर्मा ,योगेन्द्र साहू एसएसबी के जवान स्कूल के बच्चे एवं गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद थे ।