पटना /डेस्क
बिहार के खगड़िया गोगरी निवासी 55 वर्षीय मरीज की मौत covid 19से रविवार को इलाज के दौरान हो गई ।मालूम हो कि संक्रमित मरीज का कई दिन से इलाज चल रहा था ।वहीं रविवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए पहले रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में आज 15 नए मामले सामने आए है जिनमें 14 सासाराम एवं 1 पटना का मरीज है जिसके बाद बिहार में मरीजों कि संख्या बढ़ कर 1193 पहुंच चुकी है ।
Post Views: 183