किशनगंज /पोठिया
राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अयोध्या से आए अक्षत कलश का पोठिया प्रखंड के तैयबपुर देविचोक स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर में स्थानीय ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।इस अवसर पर पोठिया समिति के सदस्य विष्णु सिंह ने अपने माथे पर कलश लेकर मंदीर का परिक्रमा किया,जिसके बाद महिला श्रद्धालुओं ने कलश का पूजा अर्चना की।अक्षत कलश पोठिया राम पूजा समिति के खंड कार्यवाहक लक्ष्मण सिंह,खंड संयोजक विद्यानंद मेहता,सह संयोजक चंदन झा,संजीत साह,विष्णु सिंह,डी लोकनाथ के सानिध्य में गुरुवार को किशनगंज बूढ़ी काली मंदीर प्रांगण से जिला समिति से प्राप्त किया गया।इस अवसर पर महिलाओं ने रामधुनी और भजनों के साथ मंदिर की परिक्रमा की।अब ये अक्षत 1 जनवरी से 7 जनवरी तक लोगों को वितरित किए जाएंगे। पूजित अक्षत कलश को पोठिया बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदीर में रखा गया है।जहां से प्रखंड के सभी पंचायतो मे गठित समिति को दी जाएगी।जो अपने अपने पंचायतों व गावों में पूजित अक्षत का वितरण करेंगे।